India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में बुधवार को 454 नए मरीज (New Patients) पाए गए है और पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जहां कमी देखी जा रही है, वहीं मृतकों के आंकड़े भी अब कम हो रहे है। जो राहत की बात है। बहरहाल, अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 22 हजार 979 और मृतकों का आंकड़ा 9 हजार 570 तक पहुंच गया है। 

    ठाणे शहर परिसर में 120 नए मरीज पाए गए है और 5 लोगों की मौत दर्ज की गई। इस प्रकार यहाँ पर अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 31 हजार 300 हो गई है और मृतकों की संख्या 1 हजार 929 तक पहुंच गई है। 

    केडीएमसी में मिले 116 नए मरीज

    इसी तरह कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 116 नए मरीज पाए गए है और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 134293 और मृतकों का आंकड़ा 2179 हो गया है। 

    • नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 58 नए संक्रमित मरीज और तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 1646 और संक्रमितों की संख्या 98723 तक पहुँच चुकी है। 
    • मीरा-भायंदर में 73 नए मरीज के साथ कुल संख्या 49614 और दो लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1298 तक पहुंच गया है।
    • उल्हासनगर में 5 नए मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 20633 और मृतकों की संख्या 479 हो गई है। भिवंडी में भी 5 मरीज मिले और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस तरह यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 10526 और मृतकों का आंकड़ा 448 तक पहुँच गया है। 
    • अंबरनाथ में पिछले 24 घंटे में 11 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 19449 और मृतकों की संख्या 411 तक पहुँच गई है। बदलापुर में 13 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 20756 और मृतकों का आंकड़ा 254 पर स्थिर है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुरबाड़, शहापुर, भिवंडी ग्रामीण और कल्याण ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 53 नए मरीज मिले है और 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 685 और मृतकों का आंकड़ा 926 तक पहुंच गया है।