India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में एक बार फिर नए संक्रमितों में कमी देखी गई है, लेकिन मृतकों का आंकड़ा बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी स्थिर नजर आया। बहरहाल, गुरुवार को ठाणे जिले में 469 नए मरीज (New Patients) मिले है, जबकि पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 26 हजार 945 तक पहुँच गई है। जबकि अब तक इस वैश्विक महामारी से जिले में 10 हजार 427 लोगों की मौत हो चुकी है।  

    ठाणे महानगरपालिका परिसर में 110 नए केस सामने आए है, जबकि 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 32 हजार 074 हो गई तो वहीं मृतकों की संख्या एक हजार 959 तक पहुँच चुकी है। 

    केडीएमली में मिले 89 नए मरीज

    इसी तरह कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 89 नए मरीज मिले है और एक दिन में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 135244 और मृतकों की संख्या 2581 तक पहुँच गई है। 

    नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 111 मरीजों का इजाफा देखा गया है। यहां पर 5 लोगों की मौत  है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 99310 और मृतकों की संख्या 1684 तक पहुंच गई है

    उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में मात्र 6 संक्रमित मरीज मिले है और एक की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 20694 और मृतकों की संख्या 486 हो गई है। भिवंडी मनपा क्षेत्र में सिर्फ दो मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 10564 और मृतकों का आंकड़ा 454 पर स्थिर है। 

    मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 59 नए मरीजों का इजाफा देखा गया है और एक भी मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में नहीं हुई है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 50043 और मृतकों का आंकड़ा 1314 तक पहुँच गया है। 

    अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 27 मरीज मिले है। एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल  संक्रमितों की संख्या 19577 और मृतकों की संख्या 501 हो गई है। 

    कुलगाँव-बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में 16 नए मरीज मिले है, लेकिन यहाँ पर सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 20864 और मृतकों की संख्या 306 तक पहुंच गई है।

    ठाणे ग्रामीण की सीमा में 49 नए संक्रमित मरीज पाए गए है और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार 575 और मृतकों का आंकड़ा 1142 तक पहुँच गई है।