india corona
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में ढाई महीने के लंबे अंतराल के बाद 500 से कम नए मरीज (New Patients) पाए गए है। साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी कम हुआ है, जो राहत की बात है। बहरहाल, सोमवार को जिले में 476 नए मरीज पाए गए है, जबकि 35 मरीजों की मौत (Death) पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 22 हजार 083 और मृत मरीजों की संख्या 9 हजार 513 तक पहुंच चुकी है। 

    ठाणे मनपा क्षेत्र में 82 नए मरीज पाए गए है, जबकि 4 मरीज की एक दिन में मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर अब तक कोरोना से 131085 संक्रमित मरीज मिल चुके है। जिसमें से 1922 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

    केडीएमसी में  21 मरीज की मौत 

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में मौतों की संख्या में कमी नहीं आई है। यहां पर पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 21 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, वहीँ 134 नए संक्रमित मरीज पाए गए है। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 134075  और मृतकों की संख्या 2156 तक पहुंच चुकी है। 

    • मीरा-भायंदर महानगरपालिका की सीमा में सोमवार को 89 मरीज मिले है और 3 लोगों की मौत दर्ज की गई। यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49483 और मृतकों की संख्या 1294 तक पहुंच चुकी है। 
    • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को 66 नए मरीज पाए गए और 2 मरीज की मौत दर्ज की है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 98618 और मृतकों की संख्या 1639 हो गई है। 
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 24 घंटे में 5 नए मरीज मिले है, जबकि अब तक यहां पर इस वैश्विक महामारी कोरोना से 445 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या 10510 पर स्थिर है। 
    • उल्हासनगर मनपा की सीमा में 12 नए मरीज मिले है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 20621 और मृतकों की संख्या 478 तक पहुँच चुकी है। 
    • जिले के दो नगरपालिका क्रमशः अंबरनाथ और बदलापुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 15 नए मरीज पाए गए है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 19422 तक पहुँच चुकी है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 411 तक पहुंच गई है। वहीँ बदलापुर नगरपालिका की सीमा में 13 नए कोरोना संक्रमितों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार 734 और मृतकों की संख्या 254 पर स्थिर है।
    • ठाणे ग्रामीण परिसर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण घट रहा है। सोमवार को 24 घंटे में 60 नए मरीज मिले है और 4 मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल कोरोना बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 535 और मृत मरीजों की संख्या 914 तक पहुँच चुकी है।