corona

Loading

ठाणे. ठाणे जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ अब ग्रामीण परिसर में भी कोरोना का प्रकोप घटता नजर आ रहा है. मंगलवार को जिले में 481 नए मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 07 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख 30 हजार के करीब पहुंच गई है.  

बहरहाल मंगलवार को जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दो लाख 29 हजार 500 हो गया है. इसमें से अब तक 5692 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. अब तक जहां सिर्फ शहरी क्षेत्र अर्थात ठाणे शहर, कल्याण डोंबिवली, मीरा-भाईंदर, उल्हासनगर और नवी मुंबई क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं मंगलवार को भिवंडी मनपा के साथ-साथ अंबरनाथ और बदलापुर नगर पालिका के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा घटता दिखा. जोकि जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात मानी जा रही है. 

ठाणे जिला में कोरोना का प्रादुर्भाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर रोकने के लिए उपाय योजनाएं की जा रहीं हैं.  मंगलवार को भी कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में एकबार फिर वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को यहां पर 120 नए मरीज पाए गए हैं, जिससे यहां पर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54160 हो गई है. जबकि एक मृतक के साथ कुल मृतक मरीजों की संख्या 1061 हो चुकी है. 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 107 नए मरीज मिले और कुल आंकड़ा 51424 के ऊपर जा पहुंचा हैं. यहां पर मंगलवार को सर्वाधिक 3 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1238 तक पहुंच चुका है. इसी तरह नवी मुंबई मनपा में 115 नए मरीज के साथ आंकड़ा 48366 तक पहुंच गया है. यहां पर दो लोगों की मौत के साथ कुल कोरोना मृतकों की संख्या 986 हो चुकी है. 

मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में 42 मरीजों के साथ कुल संख्या 24222 हो गई है, जबकि यहां पर एक मरीज की मौत मंगलवार को हुई है. वहीं यहां पर कुल मृतकों की संख्या 757 हो गई है. इसी तरह भिवंडी में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मंगलवार को मिले हैं और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 6290 हो गई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 345 हो गया है.  अंबरनाथ नगर परिषद में 14 नये मरीज मिले और यहां पर आंकड़ा बढ़कर 7883 हो गया है. मृतकों की संख्या 289 तक पहुंच गई है. इसी प्रकार बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 22 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 8086 हो गया है. साथ ही मृतकों की कुल संख्या 98 पर ही स्थिर हो गई है. 

इसी तरह ठाणे ग्रामीण परिसर में सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी 12 मरीज मिले हैं. सोमवार को यहां पर 12 नए मरीज पाए गए. यहां पर कुल मरीजों की संख्या 18188 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां पर कुल कोरोना मृतकों की संख्या 565 तक पहुंच चुकी है.