File Photo
File Photo

Loading

कल्याण. कल्याण क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि डोंबिवली के गोग्रासवाड़ी इलाके में नकली घी बेचा जा रहा है. मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक जाल बिछाया और डोंबिवली गोग्रासवाड़ी इलाके में छापा मारा और 60 किलो नकली घी के साथ घी बेचने वाले अल्पेश गोर को गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को बताया कि नकली घी का निर्माण दहिसर, भायंदर और मीरा रोड इलाकों में किया जा रहा है. 

गिरफ्तार आरोपी द्वारा दी गई जानकारी पर  पुलिस ने उक्त जगह पर छापा मारा और नकली घी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और मशीनरी को जब्त कर 5  लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान चंद्रेश मिरानी के साथ, जीमित गथानी, सऊद शेख और धनराज मेहता के रूप में की गई. ये सभी डालडा घी और सोया तेल को मिलाकर नकली शुद्ध घी बना रहे थे और इसमें कृत्रिम स्वादों का उपयोग कर इसे गोवर्धन, अमूल, कृष्णा जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम से पैक करके बेच रहे थे. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब दशहरा, दीपावली जैसे त्यौहार आने वाले है, ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं और  घी खरीदते समय और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता हैं0 ऐसी अपील कल्याण अपराध शाखा पुलिस यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन  मागडूम ने नागरिकों से की है.