Wardha Corona

Loading

ठाणे. जिले में कोरोना के  मरीजों की संख्या भले ही बढ़ती दिखाई दे रही है. लेकिन इसके साथ ठीक होकर घर लौटने वालों में भी इजाफा हो रहा है. जिले में 5 जून तक 50 फीसदी मरीजों ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को मात देकर करीब 5137 मरीज अपने घर स्वस्थ होकर लौट चुके हैं.  4940 मरीजों का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि जिले में तक़रीबन 342 लोगों की इस गंभीर बीमारी से मौत हो चुकी है.

जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के छह महानगर पालिकाओं, दो नगर परिषदों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर अब तक  करीब 52 हजार 647 लक्षण मिले थे और इनकी जांच की गई तो 40453 लोगों में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला, जबकि जिले में शुक्रवार को करीब 10419 लोग अब तक इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं और तक़रीबन 2500 लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है. 

जिले में शुक्रवार को मिले 445 नए मरीज, 18 की हुई मौत 

शुक्रवार को जहां 24 घंटे के भीतर 445 नए मरीज मिले तो वहीं जिले में एक दिन में सर्वाधिक 18  लोगों की इस बीमारी से जान गंवानी पड़ी है. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 419 हो गई है. वहीं अब तक करीब 342  से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं. 

शुक्रवार को ठाणे मनपा की सीमा में सबसे अधिक 152 मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही हैं. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 152 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 3795 हो गई है. 5 लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 113 लोगों की मौत हो चुकी है. 

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 86 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2643 के करीब पहुंच गई है. जबकि चार लोगों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 87 तक जा पहुंचा हैं. 
  • कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 52 मरीज पाए गए और  कुल मरीजों का आंकड़ा 1327 हो गया है. 
  • मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 46 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 903 हो गई है. चार लोगों की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 48 हो गया है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 20 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 235 हो गई हैं. साथ ही दो मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 13 हो गई है. 
  • उल्हानगर मनपा में 40 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 491 हो गई हैं. जबकि  एक मरीज की मौत दर्ज की गई है और यहाँ पर कुल मृत मरीजों की संख्या 20  हो गई है. 
  • बदलापुर नगर परिषद में 7 मरीज के साथ कुल संख्या 273 हो गई है.  
  • अंबरनाथ में 17 नए मरीज कोरोना का मरीज मिला है और यहां का कुल आंकड़ा 304 तक पहुंच गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को 25 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 458 हो गया है. जबकि दो मौत के साथ कुल संख्या 12 हो गई है. 

ठाणे जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 

ऐक्टिव मरीज- 4940  

मनपा और नपा क्षेत्र में ऐक्टिव मरीज की संख्या 

ठाणे मनपा- 2020

कल्याण-डोंबिवली- 665

नवी मुंबई– 959

मीरा-भाईंदर – 327

उल्हासनगर – 333

भिवंडी- 131 

अंबरनाथ- 176

बदलापुर-  128

ठाणे ग्रामीण- 209