नगरसेवकों की तरह आम नागरिकों को भी 50 लाख आर्थिक मदद

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली मनपा की महापौर विनिता राणे ने  कोरोना की चपेट में आने से मौत के मुंह चले गए प्रत्येक  नगरसेवकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. जिसके आधार पर न्याय की दृष्टि से कोरोना की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा चुके सभी 977 नागरिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए, ऐसी मांग आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई है. अपनी मांग को लेकर आए आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल से मनपा आयुक्त के मिलने से मना करने पर आप के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कल्याण डोंबिवली मनपा मुख्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन दिया.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा घोषणा करने के आधार पर मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी इसको ध्यान में रखते हुए मनपा एक परिवार है और इस परिवार की प्रथम नागरिक होने से  महापैर को परिवार का प्रमुख होने नाते नगरसेवक और अन्य नागरिकों में फर्क भेदभाव नहीं करते हुए समान न्याय की दृष्टि  से मनपा क्षेत्र में कोरोना से मरे प्रत्येक मृतक के परिजनों को नगरसेवकों के परिजनों की तरह ही 50-50 लाख रुपये  की आर्थिक मदद करनी चाहिए, ऐसी प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी के कल्याण डोंबिवली अध्यक्ष एडवोकेट धनंजय जोगदंड ने ब्यक्त की हैं.