corona

  • 13 मरीजों की हुई मौत

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण (Corona infection) में कमी आई है। गुरुवार को जिले में सिर्फ 528 नए कोरोना के केस सामने आये हैं। जबकि पिछले 24 घंटे के भीतर मात्र 13 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है, जो कि जिलावासियों के लिए राहत की बात मानी जा रही है। जिले में अब तक इस वैश्विक बीमारी से 2 लाख 34 हजार 875 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5 हजार 790 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 

यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को जिले के भिवंडी मनपा की सीमा में 5, ठाणे ग्रामीण में 31 नए मरीज पाए गए हैं। जबकि उल्हासनगर,  बदलापुर, भिवंडी, मीरा-भाईंदर और ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। 

जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में प्रथम क्रमांक पर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 144 नए कोरोना के केस सामने आये हैं और 2 लोगों की मौत दर्ज की है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 55 हजार 388 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1 हजार 077 तक पहुंच गया है। जबकि जिले के दूसरे क्रमांक पर फिर ठाणे मनपा है जहां पर गुरुवार को सिर्फ 118 मरीज मिले है और 3 मरीज की गई है। यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1 हजार 263 पर पहुंच गया है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53 हजार 058 हो गई है। 

नवी मुंबई परिसर में गुरुवार को 98 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत  है। यहां पर अब तक 49 हजार 387 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1006 पॉजिटिव मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। 

कोरोना मुक्ति की तरफ बढ़ रहा है भिवंडी और ठाणे ग्रामीण 

वैसे जिले की एकमात्र महानगर पालिका भिवंडी है जो कोरोना मुक्ति की तरफ तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को यहां सिर्फ 5 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 340 तक पहुंच चुकी है। मीरा-भाईंदर मनपा की सीमा में 69 नए केस कोरोना के मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार 718 तक पहुंच गई है। 

इसी प्रकार अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 15 नए मरीजों के साथ तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है और यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार 050 और मृतकों की संख्या 293 तक पहुंच गया है। बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार को 35 नए मरीज पाए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 390 हो गई है। 

इसी तरह शहापुर, मुरबाड, कल्याण, भिवंडी तालुका वाले ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को सिर्फ 31 नए कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे मिले हैं और 2 मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर अब तक इस वैश्विक महामारी के चपेट में 18 हजार 408 मरीज आ चुके हैं और 569 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।