129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

मौत हुई 29, 355 हुए डिस्चार्ज,650 का हो रहा उपचार

कल्याण. कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका क्षेत्र  में कोरोना का कहर जारी है, संक्रमितों का  आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में रविवार  को भी 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए हैं, जिसके साथ ही पीड़ितों की कुल संख्या एक हजार के पार होते हुए 1034 तक जा पहुंची है. इनमें 650 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में  उपचार चल रहा है, रविवार को कल्याण पूर्व कतेमानेवली  निवासी  एक 70 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 29 हो गई है और  355  लोग अबतक ठीक होकर  डिस्चार्ज हो चुके हैं.

रविवार  को  कुल 54  मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है, जिनमें सबसे अधिक कल्याण पूर्व निवासी 31 मरीज, कल्याण पश्चिम निवासी 5 मरीज और डोंबिवली पूर्व निवासी 9 मरीज डोंबिवली पश्चिम 5, ठाकुर्ली 3, टिटवाला में 3 और अंबिवली निवासी 2  मरीजों का समावेश है. जिनमें 24  पुरुष, 21 महिला, 7 लड़की औऱ 2  लड़ाकों का समावेश है.

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 345, कल्याण पश्चिम में 175, डोंबिवली पूर्व में 229 , डोंबिवली पश्चिम में 191, मांडा टिटवाळा में 55, अंबिवाली में 21 , शहद में 3, ठाकुर्ली में 7 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ऐसी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मनपा आरोग्य विभाग द्वारा दी गई है.