129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. बढ़ती मरीजों की संख्या पर मनपा प्रशासन अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है, पिछले कई दिनों से हर रोज 5 सौ से 6 सौ के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को और 591 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जहां कुल संख्या 37831  तक पहुंच गई हैं. शुक्रवार को और 7  लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 757 हो गई है, जिससे कल्याण डोंबिवली में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं. हालांकि  पिछले 24 घन्टों में 405 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं.

शुक्रवार को मिले 591 नए कोरोना मरीजों के बाद कडोमपा क्षेत्र में कुल दर्ज हो चुके 37831 कोरोना मरीजों में से 31577 मरीज अब तक उपचार के बाद ठीक होने पर   डिस्चार्ज हो चुके हैं और 757 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अन्य 5497 एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं. शुक्रवार को मिले 591 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व 75 मरीज,  कल्याण पश्चिम से 180 मरीज, डोंबिवली पूर्व 194  मरीज, डोंबिवली पश्चिम से 101  मरीज, मांडा टिटवाला से 25  मरीज और मोहना से 11 मरीज और पिसवली से 5 मरीजों का समावेश हैं.