corona
File Photo

Loading

ठाणे. पिछले पांच-छह दिनों में जिले में कोरोना का संक्रमण फिर से कहर मचा रहा है. मंगलवार को जिले में  592 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या सवा दो लाख के करीब पहुंच गई. वहीं अब तक करीब 5619 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है. 

मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली में सर्वाधिक और इसके बाद नवी मुंबई और ठाणे मनपा की सीमा में अधिक मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 176 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 52071 हो गई है. साथ ही तीन की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1047 तक पहुंच गया है.

ठाणे मनपा में एक भी मरीज नहीं हुई मंगलवार की मौत 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को 121 नए कोरोना मरीज मिले हैं और कुल बाधितों की संख्या 50191 हो चुकी है. जबकि यहां पर मंगलवार को एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है, जो कि राहत की बात है. बहरहाल कुल मृतकों की संख्या 1217 है.

इसी प्रकार नवी मुंबई मनपा क्षेत्र ने 121 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 47370 हो गया है. यहां पर भी तीन मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 964 तक पहुंच चुकी है. मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 66 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 23828 हो गई है. साथ ही एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 753 हो चुकी है.

उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को 20 नए मरीज के साथ एक की मौत दर्ज की गई. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 353 और कुल संक्रमितों की संख्या 10672 तक पहुंच गई है. 

भिवंडी में मिले सबसे कम 09 मरीज 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को 09 मरीज पाया गया है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6199 हो गया है. एक मरीज की मौत के साथ अब तक 341 मरीजों की इस बीमारी से जान जा चुकी है. इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 23 मरीज के साथ कुल संख्या 7857 हो गई है, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 98 पर स्थिर है. अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 17 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7763 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 285 तक पहुंच चुका है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 39 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 17902 हो गया है और एक की मौत के साथ अब तक 561 लोगों की मौत हो चुकी है. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख 24 हजार 753 और मृतकों का आंकड़ा 5619 तक जा पहुंचा है जो कि जिला प्रशासन और नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है.