Fearing Kovid-19, sons prevent elderly mother from entering home
File Photo

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर में शासन, प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रादुर्भाव से शहरवासियों में जीवन सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्याप्त है. भिवंडी मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर में शुक्रवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. शुक्रवार को मिले 6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में, 2 महिला, 1 पुरुष व 7 वर्षीय लड़का कुल 4 लोग नवी बस्ती क्षेत्र निवासी व 57 वर्षीय महिला अशोकनगर व 20 वर्षीय पुरुष निवासी मिल्लत नगर को कोरोना संक्रमित पाया गया है.

डॉक्टरों के उपचार से ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित

स्पेशल कोरोना आईजीएम अस्पताल से कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को बेहद सुकून की खबर शहरवासियों को मिली है. कोरोना अस्पताल आईजीएम से डॉक्टरों के उपचार से स्वस्थ होकर 63 मरीज परिजनों के पास सकुशल घर लौट चुके हैं. शुक्रवार को 20 कोरोना संक्रमित उपचार से स्वस्थ होकर अस्पताल से निकले तो आईजीएम अस्पताल सीएमओ डाक्टर अनिल थोरात की सहयोगी डॉक्टरों, नर्सों की टीम नें लोगों पर पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया वहीं महामारी को मात देकर घर लौट रहे लोगों ने डॉक्टरों के कुशल उपचार की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए नवजीवन हेतु हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया गया. 

कुल मरीज 111

नए मरीज 6

ठीक हुए 63 

मृत-5