नवी मुंबई में 60% हुआ रिकवरी रेट, 170 मरीज हुए ठीक

Loading

नवी मुंबई. गुरुवार को मनपा को कोरोना के जिन लोगों के निगेटिव होने की रिपोर्ट मिली है. उसमें उन 170 लोगों का समावेश है. जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन मरीजों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 5083 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 59% से बढ़कर अब 60% हो गई है. गुरुवार को जिन 170 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव आई है उसमें 58 महिलाओं व 112 पुरुषों का समावेश है. इन लोगों में बेलापुर 6, नेरुल 29, वाशी 11, तुर्भे 9, कोपरखैरने 37, घनसोली 33, ऐरोली 38 व दीघा के 7 लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों को स्वस्थ घोषित करके मनपा ने उनके घर भेज दिया है.

239 नए मरीज मिले 

मनपा को गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के संदेहास्पद मरीजों की जो रिपोर्ट मिली उसमें 239 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. जिसमें 83 महिलाओं व 156 पुरुषों का समावेश है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव की संख्या 8518 हो गई है. वहीं गुरुवार को इस बीमारी से ग्रस्त और 9 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या 278 हो गई है.