Rain forecast in many parts of Rajasthan in the next 48 hours, know the weather condition in the state
प्रतिकात्मक तस्वीर

Loading

नवी मुंबई. मनपा के क्षेत्र में हवा के साथ रुक-रुक कर तेज बारिश होने का सिलसिला मंगलवार की सुबह से जारी रहा. मंगलवार की सुबह 8.30 बजे से बुधवार की सुबह 8.30 बजे तक मनपा के तहत आने वाले क्षेत्रों में 61.78 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस दौरान मनपा के क्षेत्र में 2 ठिकानों पर आग लगने की छोटी-छोटी घटनाएं हुई. जिसे मनपा के अग्निशमन विभाग के द्वारा बुझाने का काम किया गया.

मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 8.30 बजे से बुधवार की सुबह 8.30 बजे के दौरान मनपा के बेलापुर विभाग में सबसे अधिक बारिश हुई. इस दौरान इस विभाग में 86.70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं इस दौरान नेरुल 82.50 मिमी, वाशी 72.30 मिमी, कोपरखैरने 33 मिमी व ऐरोली विभाग में 34.40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. 

मोरबे जलाशय का जलस्तर बढ़ा

वहीं दूसरी ओर इस दौरान मनपा के मोरबे जलाशय के क्षेत्र में 37 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जिसके बाद इस जलाशय का जलस्तर अब 75.95 मीटर हो गया है. 88 मीटर की जल संचय की क्षमता वाले इस जलाशय का जल स्तर जून के महीने में घटकर 73.03  मीटर तक पहुंच गया था. जुलाई के महीने से इस जलाशय के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की शुरुआत हुई है.