Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर में मनपा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना महामारी प्रसार पर अंकुश नहीं लग रहा है. शहर में 24 घंटे के दरम्यान ही रहिवासी बस्तियों में 61 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना महामारी के निरंतर बढ़ते ग्राफ से शहरवासियों में चिंता व्याप्त है.

मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर स्थित रहिवासी बस्तियों में 61 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना के नए मरीजों में कामत घर- 17, संगम पाड़ा- 14, नवी बस्ती- 7, पद्मा नगर-6 सहित अन्य बस्तियों में मिले मरीज शामिल हैं. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2703 पहुंच गया है. वैश्विक महामारी से 144 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में 24 घंटे के दौरान  3 लोगों की मौत हो चुकी है.

नए मरीज- 61 

कुल मरीज- 2703

उपचार से ठीक- 1790

मृत- 144 

क्वारंटाइन- 769