Congress leader in Gujarat infected with Corona virus, hospitalized

Loading

नवी मुंबई. मनपा के स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को कोरोना की जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. उसमें उन 62 लोगों का समावेश है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन 62 लोगों के कोरोना से मुक्त होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 2850 हो गई है. जिन 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव आई है. उसमें 22 महिलाओं व 40 पुरुषों का समावेश है.

वहीं दूसरी ओर सोमवार को मनपा को कोरोना जांच की जो रिपोर्ट मिली है. उसमें 120 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. इन 120 लोगों में 40 महिलाओं व 80 पुरुषों का समावेश है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4961 हो गई है.

कोपरखैरने में मिले 32 नए मरीज

नवी मुंबई महानगर पालिका के क्षेत्र में जो 120 नए मरीजों मिले हैं. उसमें कोपर खैरना विभाग में पाए गए 32 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा बेलापुर विभाग में 10, नेरुल 26, वाशी 11, तुर्भे 9, घनसोली 13, ऐरोली 14 व दीघा विभाग में 9 लोगों का समावेश इस रिपोर्ट में है. वहीं सोमवार को इस बीमारी से 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस बीमारी से हुई मौत की संख्या अब 168 हो गई है.