India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) के मौत का ग्राफ कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे जिला प्रशासन के साथ ही जिला वासियों के लिए चिंता बढ़ गई है। हालांकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है। जो राहत की बात मानी जा रही है। गुरुवार को जिले में कुल 38 कोरोना संक्रमितों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में इस वैश्विक महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 9370 तक पहुंच गई है। वहीँ 675 नए मरीज (New Patients) मिले है और अब तक इस महामारी के चपेट में 519682 लोग आ चुके है। 

    ठाणे जिले के ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 131 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1911 और संक्रमितों की संख्या 130607 तक पहुँच गई है। 

    केडीएमली में मिले 211 नए मरीज

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में जहां पर 211 नए मरीज मिले है। वहीं 24 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 2071 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 133507 तक पहुँच गया है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 82 नए मरीज पाए गए है और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 98296 और मृतकों की संख्या 1621 तक पहुंच गई है। 
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सिर्फ 14 नए मरीज पाए गए है और दो मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर अब तक 10482 लोग इससे संक्रमित हो चुके है और 443 लोगों की मौत इस वैश्विक महामारी से हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 39 नए मरीज मिले है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 20520 और मृतकों की संख्या 475 तक पहुंच गई है। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 74 नए संक्रमित मरीज मिले है और तीन लोगों की मौत दर्ज की गई। इस प्रकार यहाँ पर 49181 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है, जबकि 1284 लोगों की मौत हो चुकी है। 
    • अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 18 नए मरीज मिले है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 19346 और मृतकों की संख्या 409 हो गई है। बदलापुर में 22 नए मरीज मिले है और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 20648 और मृतकों की संख्या 254 पर स्थिर है। 
    • जिले के ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरबाड, शहापुर, भिवंडी और कल्याण ग्रामीण क्षेत्र कुल 84 नए मरीज मिले है और एक की भी मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज नहीं की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 95 और मृतकों का आंकड़ा 902 तक पहुँच गया है।