कोरोना की जंग जीत कर ड्यूटी पर लौटे पुलिस के 7 जांबाज

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण हेतु हुए लॉकडाउन के दौरान कर्मठता से ड्यूटी कर रहे भिवंडी के 7 जांबाज पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ था जो उपचार के बाद पूर्णतया ठीक होकर ड्यूटी पर लौट आए हैं. कोरोना जंग जीत कर ड्यूटी पर लौटे जांबाज पुलिस कर्मियों का अभिनंदन ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर एवं भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई.

वैश्विक महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन काल में पुलिसकर्मियों द्वारा बेहद कर्मठता से ड्यूटी को अंजाम दिया गया. लॉकडाउन पीरियड में अपना कर्तव्य निभाते हुए भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक एच.आर.शेख, शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक मांर्तड मालु भेरे, पुलिस हवलदार अरुण रामराव पाटिल, महिला पुलिस सिपाही प्रतिक्षा जर्नादन जाधव, नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही भावेश जाधव, कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही युवराज पाटिल व पुलिस सिपाही अविनाश पाटिल कोरोना संक्रमित हो गए थे.

महामारी उपचार के बाद समस्त जांबाज पुलिसकर्मी कोरोना जंग जीत कर अपने-अपने पुलिस स्टेशनों में ड्यूटी पर हाजिर हो चुके हैं. डयूटी पर लौटे जांबाज पुलिस कर्मियों द्वारा अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं सहयोगियों द्वारा किए गए आदर-सत्कार व प्रेम से अभिभूत दिखाई पड़े एवं आभार प्रकट किया.