corona
File Photo

  • 9 लोगों की हुई मौत

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है. लेकिन संक्रमित मरीजों के मृत्यु का प्रमाण कम हो रहा है, जो कि जिला वासियों के लिए राहत वाली बात मानी जा रही है. जिले में शनिवार को 758 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में सिर्फ 9 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

इस प्रकार जले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 5669 हो गई है, तो वहीं कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 27 हजार 799 तक पहुंच गई है.  ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में शनिवार को 196 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और एक दिन में तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर अब तक इस महामारी से 1228 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 50979 हो गई है. 

केडीएमसी में मिले सबसे अधिक 203 नए मरीज 

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में जहां शनिवार को सर्वाधिक 203 नए मरीज मिले हैं तो दो मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 53760 संक्रमितों के साथ कुल मृतकों की संख्या 1057 हो गई है. 

नवी मुंबई में सर्वाधिक 4 लोगों की 24 घंटे के भीतर हुई मौत 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 143 नए मरीज मिले हैं, पिछले 24 घंटे में जिले के इसी महानगर पालिका की सीमा में सर्वाधिक 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47990 और मृतकों का आंकड़ा 979 तक पहुंच गया है. 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 73 नए मरीज मिले हैं और शनिवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 24085 और मृत मरीजों की संख्या 756 तक पहुंच चुकी है.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6263 और मृतकों की संख्या 345 हो चुकी है. साथ ही उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 26 मरीज के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10779 और मृतकों का आंकड़ा 353 तक पहुंच गया है. 

इसी प्रकार अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 17 नए मरीज मिले हैं. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7838 और मृत मरीजों की संख्या 288 तक पहुंच गई है. 

बदलापुर में बढ़े कोरोना के मरीज 

जिले के महानगर पालिका और नगरपालिका क्षेत्र में मिले मरीजों पर गौर करें तो अब जहां अंबरनाथ में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं तो वहीं बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में बढ़ रहे हैं. शनिवार को यहां 41 नए मरीज पाए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 8004 तक पहुंच गई है. हालांकि मृतकों का आंकड़ा 98 पर स्थिर है, जो राहत की बात है.  

इसी तरह, ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 46 नए मरीज मिले हैं और एक भी मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज नहीं की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार 101 और इस वैश्विक महामारी से 565 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.