There is a continuous decrease in corona cases in India, 2,503 new cases surfaced in the last 24 hours
File

Loading

मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2250

भिवंडी. भिवंडी मनपा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. भिवंडी शहर में 24 घंटे के दौरान ही कोरोना के 77 नए मरीज पाए गए हैं जिससे शहर के नागरिकों में जीवन सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है. मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत रहिवासी बस्तियों में 24 घंटों के दौरान 77 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

24 घण्टे के दौरान नए मिले कोरोना मरीजों में कामत घर- 15, संगम पाड़ा- 13, अंजुर फाटा- 6, पद्मा नगर- 5, शांतिनगर- 5, नदी नाका,नवी बस्ती -7, मिल्लत नगर- 7 सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2250 पहुंच गया है और कोरोना महामारी को मात देकर 1175 मरीज सकुशल घर लौट आए हैं एवं 119 कोरोना मरीजों की असमय मौत हो चुकी है.

नए मरीज- 77 

कुल मरीज- 2250 

उपचार से ठीक- 1175

 मृत -119 

क्वारन्टीन- 956