corona

Loading

ठाणे. जिले में अनलॉक के बाद कोरोना का संक्रमण घटता नजर आ रहा है. अब चिंता की बात नहीं है, लेकिन फिर भी जिला वासियों को सतर्क रहने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना चाहिए, ऐसी अपील जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने की.

बहरहाल, शुक्रवार को 24 घंटे में 781 मरीज पाए गए हैं. वहीं 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 10 हजार 877 के ऊपर जा पहुंचा है. वहीं 5323 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है. 

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी सबसे अधिक 218 मरीज मिले हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने की बात सामने आई है. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. साथ ही मृतकों के आंकड़े में भी कमी आ रही है. जो अब जिला स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों के लिए राहत की बात है.  

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 218 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 46503 हो गई है. यहां पर शुक्रवार को 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. इस प्रकार कुल मृतकों के आंकड़ा 1149 तक पहुंच गया है.

नवी मुंबई मनपा में सबसे अधिक 6 लोगों की मौत 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 150 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 44372 के करीब पहुंच गई है. जबकि 6 लोगों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 898 तक जा पहुंचा है. इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में करीब 151 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 49928 हो गया है. यहां पर एक मरीज की मौत और कुल मृतकों की संख्या 1002 हो गई है.  

इसी तरह मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 106 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 22522 हो गई है. वहीं शुक्रवार को 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 714 हो गया है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 17 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 5902 हो गई है. जबकि कुल मृतकों की संख्या 334 तक पहुंच गई है. उल्हानगर मनपा में 18 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 10211 और एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 337 हो गई है. 

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 24 मरीज के साथ कुल संख्या 7344 हो गई है और अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह अंबरनाथ में 25 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 7289 तक पहुंच गया है. यहां पर शुक्रवार को एक मरीज की मौत हुई है और कुल मृतकों का आकड़ा 265 हो गया है. जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. यहां पर 72 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 16806 हो गई है. शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर मृतकों की कुल संख्या 527 हो गई है.