corona

Loading

ठाणे. रविवार का दिन ठाणे जिला वासियों के लिए राहत भरा रहा है क्योंकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के मौत का प्रमाण अब कम होता नजर आ रहा है. बहरहाल रविवार को ठाणे जिले में  789 नए कोरोना के केस सामने आए है. वहीं इस बीमारी से सिर्फ 8 लोगों की मौत दर्ज की गई. जो राहत वाले बात मानी जा रही है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख 28 हजार 588 और मृतक मरीजों की संख्या 5 हजार 677 हो गई है.   

 ठाणे जिले में रविवार को एक बार फिर सर्वाधिक 197 कोरोना से संक्रमित मरीज कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में पाए गए, जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 53 हजार 957 और मृतकों की संख्या 1059 तक पहुंच चुकी है. 

नवी मुंबई में 3 मरीजों की मौत 

इसी तरह दूसरे क्रमांक पर नवी मुंबई महानगर पालिका में सबसे अधिक 187 मरीज पाए गए है और यहां पर 24 घंटे के भीतर 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. यहां पर अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हजार 177 और मृतकों की संख्या 982 हो गई है. 

  • ठाणे महानगर पालिका की सीमा में रविवार को 176 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं और यहां  पर 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज हुई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हजार 155 और मृतकों की संख्या 1213 हो गई है. 
  • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 47 नए मरीज और एक की भी मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार 132 और मृतकों की संख्या 756 हो चुकी है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 11 नए मरीज पाए गए है और किसी की भी मौत 24 घंटे के भीतर दर्ज नहीं हुई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 274 हो गई है. 
  • उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 42 नए मरीज पाए गए है और एक भी मरीज की 24 घंटे में मौत नहीं हुई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 821 और मृतकों की संख्या 353 हो गई है. 
  • जिले के अंतर्गत आने वाले 2 नगर पालिका क्षेत्र में भी कम मरीज पाए गए है. अंबरनाथ नपा क्षेत्र में 21 नए मरीज और एक की भी मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 859 और मृतकों की संख्या 288 पर स्थिर है.
  • बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में कुछ मरीज जरूर बढे़ है और यहां पर 40 नए मरीज पाए गए है और यहां 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 044 तक पहुंच चुकी है.
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमित मरीजों के आकंड़ों में रविवार को फिर वृद्धि देखी गई है. यहां पर 68 नए मरीजों के साथ एक मरीज की भी मौत रविवार को दर्ज नहीं की गई. यहां पर अब तक 18 हजार 169 संक्रमित मरीज पाए गए है और 565 मरीजों की अब तक मौत दर्ज की गई है.