US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

नवी मुंबई. शनिवार को उरण तहसील के क्षेत्र में  कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मरीज पाए गए.यह नए मरीज यहां के बोरी, बोकडवीरा, रांजणपाडा, दिघोडे, मोरा कोलीवाडा, करंजा,धाकटी जुई, जेएनपीटी व  वेश्वी इलाके में पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब उरण तहसील के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 968 हो गई है.

 22 मरीज हुए ठीक

वहीं दूसरी ओर शनिवार को उरण तहसील में पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए 22 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए हैं.जिसमें उरण के 4, फुंडे 2, जेएनपीटी टाऊनशिप 2, चिरनेर 2 व डोंगरी, नवापाडा करंजा, कोंढरी पाडा करंजा, रांजणपाडा जासई, धुतुम, चिरनेर, आवरे, जसखार, बोकडवीरा, केगाव, पंचवटी करंजा के 1-1 लोग शामिल हैं. 

अब तक 821 लोगों ने कोरोना को दी मात

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार शनिवार को 22 लोगों के ठीक होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 821 हो गई है, जबकि इस बीमारी से ग्रस्त 112 मरीजों का अब भी नवी मुंबई की विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. वहीं इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.