129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

  • बुधवार को मिले 389 नए कोरोना मरीज

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना की चपेट में आने से बुधवार को 9 लोगों ने दम तोड़ दिया और बुधवार को 389 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. अब यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44 781 तक पहुंच गई हैं और 873 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी हैं, जिससे नागरिकों में फिर से भय व्याप्त हो गया हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि कल्याण डोंबिवली  मनपा क्षेत्र में पिछले 24 घन्टों में 376 लोग ठीक होने पर डिस्चार्ज हो भी चुके हैं.

बुधवार को मिले 389 नए कोरोना मरीजों के बाद कुल हुई 44781 मरीजों की संख्या में से 40479 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं औऱ 873  लोगों की मौत हो चुकी है और 3429 एक्टिव कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में  अभी भी इलाज किया जा रहा है. बुधवार को मिले 379  कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व से 74, कल्याण प. 112,  डोंबिवली पूर्व से 134, डोंबिवली प. से 49, मांडा टिटवाला से 8, मोहना से 7 और पिसवली से 5 मरीजों का समावेश हैं. 

डिस्चार्ज हुए मरीजों में 76  मरीज टाटा आमंत्रा में से, 5  सावलराम क्रीड़ा संकुल कोविड सेंटर में से, 8  मरीज  आर. आर. हॉस्पिटल में से, 5  मरीज पाटीदार कोविड केयर सेंटर से, 2 डोंबिवली जीमखाना कोविड केयर सेंटर से, 5 मरीज शास्त्रीनगर हॉस्पिटल में से और 1 आसरा स्कूल कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं. कुछ औऱ मरीज अन्य अस्पतालों एवं  होम आयसोलेशन में भी ठीक हुए हैं, ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हैं.