भिवंडी में मिले 92 नए कोरोना  मरीज

Loading

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 1588

शहरवासियों में जीवन सुरक्षा को लेकर मचा हड़कंप

भिवंडी. भिवंडी शहर में 24 घंटों के दौरान ही रहिवासी क्षेत्रों में 92 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों के निरंतर बढ़ रहे ग्राफ से शहरवासियों में जीवन सुरक्षा को लेकर भारी दहशत फैल गई है. मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा दिया है.

24 घंटे के दौरान ही शहर अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में 92 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं. भिवंडी में 24 घंटे के दरमियान मिले नए कोरोना मरीजों में, नवी बस्ती 11, पद्मानगर 8, संगम पाड़ा 7, मिल्लत नगर  3, भाग्यनगर 9, कामतघर 6 सहित अन्य रहिवासी बस्तियों का समावेश है. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1588 पहुंच चुका है व 522 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार द्वारा बीमारी को मात देकर कर घर वापस लौट चुके हैं और 94 लोगों की असमय मौत हो चुकी है.

नए मरीज- 92 

कुल मरीज- 1588 

उपचार से ठीक- 522

 क्वारन्टीन- 449