99 employees coming late will be cut for half a day

Loading

भिवंडी. भिवंडी मनपा (Bhiwandi Manpa) में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय नहीं आना भारी पड़ गया है। मनपा आयुक्त पंकज आशिया (Municipal Commissioner Pankaj Asiya) के आदेश पर मनपा उपायुक्त (मुख्यालय) द्वारा मुख्यालय का गेट करीब 1 घंटे तक बंद रखा गया जिससे विलंब से आने वाले कर्मचारियों को बाहर ही खड़ा रखा गया। करीब 1 घंटे के उपरांत  आयुक्त के आदेश पर गेट पुनः खोला गया।

विलंब से कार्यालय आने वाले 99 कर्मचारियों का आधा दिन का वेतन काटे जाने का आदेश आयुक्त ने दिया है। आयुक्त ने सुबह 9:30 बजे ही मनपा मुख्यालय पहुंचकर कार्यालयों का जायजा लिया। आयुक्त ने मनपा नियमों के तहत 9:45 तक कार्यालय नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गेट पर ही रोके जाने का आदेश मनपा (मुख्यालय) उपायुक्त दीपक सावंत को दिया।

आयुक्त के आदेश का अनुपालन करते हुए ठीक 9:45 पर मुख्यालय गेट को सुरक्षा रक्षकों ने अगले आदेश तक बंद कर दिया। आयुक्त की कड़ी कार्रवाई से प्रतिदिन विलंब से कार्यालय आने वाले मनपा अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।