कांग्रेसी नगरसेवक व उसके भाई पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

Loading

भिवंडी. भिवंडी में कांग्रेसी नगरसेवक मो. अरशद अंसारी उर्फ फरिश्ते एवं उसके भाई पर 6 लाख 24 हजार 164 रुपये की बिजली चोरी का मामला टॉरेंट पावर कंपनी की विजिलेंस टीम द्वारा शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मनपा नगरसेवक पर दर्ज हुए बिजली चोरी के मामले से शहर में हड़कंप मचा है.

मिली जानकारी के अनुसार नागांव सलामतपुर निवासी कांग्रेसी नगरसेवक मो. अरशद मो. असलम अंसारी उर्फ फरिश्ते बिल्डर ने टोरेंट पावर के मिनी स्टेशन पिलर में लगे हुए केबल को निकाल कर अवैध रूप से वायर की टैपिंग कर बिजली की चोरी को अंजाम दिया है. टोरेंट पावर की विजिलेंस टीम अधिकारी महेश यशवंत दीक्षित ने समुचित तहकीकात के उपरांत शांति नगर पुलिस स्टेशन में नगरसेवक मो. अरशद मो. असलम अंसारी एवं उसके भाई आजम अंसारी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 कलम 135,138 के तहत बिजली चोरी का मामला दाखिल कराया है. मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक सानप कर रहे हैं. टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं.