Six-foot distance in dim air is not enough to stop the spread of corona virus- study

Loading

ठाणे. अब तक पुलिस ही कोरोना के चपेट में आते दिखाई दे रहे थे. लेकिन गुरुवार को ठाणे सेंट्रल जेल का एक गार्ड की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके चलते जेल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. गार्ड के संपर्क में रहे लोगों की खोज जारी है.  जेल सुपरिंटेंडेंट हर्षद अहिरराव ने इसकी पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार गार्ड मुंबई के लोअर परेल में रहता है. जिस इमारत में वह रहता है उसमें तीन चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. आशंका है उन्ही में से किसी के संपर्क में गार्ड था. जब गार्ड का टेस्ट किया गया था तो वह भी पॉजिटिव निकला. बताया गया है कि वह विगत 21 तारीख को ड्यूटी पर आया था और उसी समय उसको घर वापस भेजा गया था तब से वह ड्यूटी पर नहीं है. उस समय उसकी ड्यूटी जेल के बाहर वाले गेट पर थी. अहिरराव ने बताया है कि जेल में एतिहात के तौर सभी कर्मचारियों की रेगुलर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी के शरीर के आक्सीजन स्तर की जांच की जा रही है. इसके साथ रोग का फैलाव न हो इसलिए ही कैदियों पर भी इसी तरह नजर रखी जा रही है.