अभय योजना : बिल्डर ने एक ही दिन में भरे 5.47 करोड़

Loading

कल्याण. मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी की अपील का असर हो रहा है और संपत्ति कर बकाया धारक  मनपा द्वारा शुरू की गई अभय योजना का लाभ ले रहै हैं. इसी के चलते सोमवार को एक बिल्डर ने अभय योजना का लाभ लेते हुए अपने एक भूखंड का बकाया ओपन लैंड टैक्स में से एक दिन 5 करोड़ 47 लाख रुपये की रकम का धनादेश मनपा प्रशासन को दिया. मनपा आयुक्त ने इसी तरह अन्य लोगों से भी 31 दिसंबर तक अपना बकाया संपत्ति कर एवं ओपन लैंड टैक्स जमा कर अभय योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है.

 कल्याण डोंबिवली नपा के  ब प्रभाग में बारावे गांव स्थित गोदरेज पार्क के पास खाली भूखंड का ओपन लैंड टैक्स साल 14-15 से बाकी था, जिससे उस पर निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी गई थी. 15 अक्टूबर से अभय योजना शुरू कर मनपा प्रशासन द्वारा किये गए आह्वान के चलते अभय योजना के अंतर्गत उक्त ओपन लैंड के बाकी टैक्स 9.70 करोड़ में से 5.47 करोड़ की रकम ओपन लैंड के सब डेव्हलपर जोहर झोझवाला ने सोमवार को जमा कर दी. मनपा प्रशासन अन्य   विकासकों से भी अपने ओपन बाकी टैक्स अभय योजना के अंतर्गत 31 डिसेंबर 2020 तक भर कर अभय योजना का लाभ लेने मनपा का सहयोग करने की अपील की है.