कोरोना उपचार हेतु निजी अस्पतालों का करें अधिग्रहण

Loading

भाजपा सांसद कपिल पाटिल की मुख्यमंत्री से मांग

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना की निरंतर बढ़ते प्रसार की वजह से उपचार हेतु ठाणे जिला स्थित सभी निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किए जाने की मांग भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस एवं शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर किया है. 

गौरतलब हो कि भाजपा सांसद कपिल पाटिल द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र के अनुसार, संपूर्ण ठाणे जिले में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड अस्पताल, क्वॉरेंटाइन सेन्टर कम पड़ गए हैं. भविष्य में कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु आवश्यक कदम उठाते हुए निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया जाना बेहद जरूरी हो गया है.

भिवंडी लोकसभा भाजपा सांसद पाटिल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि ठाणे जिले में  कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से हो रहा है. ठाणे शहर में 3300 मरीज एवं  कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में  1166, भिवंडी शहर में 185, बदलापुर 232 एवं ग्रामीण भाग में 405  मरीज हो गए है. भिवंडी तालुका में 24 घंटे में 44 नए मरीज पाए गए हैं जो बेहद चिंता का विषय है.ठाणे जिला ग्रामीण क्षेत्र में 830 लोग घरों में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. टाटा आमंत्रा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में  335 लोग रखे गए हैं. मुंबई ठाणे  शहर में अत्यावश्यक सेवा दे रहे लोग आवागमन कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का भारी खतरा पैदा हो रहा है. आगामी दिनों में ठाणे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार बेहद तेजी से फैलने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. भाजपा सांसद पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  को भेजी गई प्रति को विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, उपविभागीय अधिकारी मोहन नलदकर, कल्याण महापालिका आयुक्त विजय सुर्यवंशी, भिवंडी महापालिका आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को भी दिया है.