मास्क नहीं लगाने पर APMC में कार्रवाई

Loading

नवी मुंबई. मनपा के द्वारा 3 जुलाई की मध्यरात्रि लॉकडाउन शुरू किया गया है. इस लॉकडाउन से वाशी स्थित एपीएमसी को अलग रखा गया है. एपीएमसी की मंडियों में बगैर मास्क लगा लगाए ही कुछ लोग खरीदार करने आते हैं. इसकी शिकायत एपीएमसी प्रशासन को मिल रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए अब एपीएमसी की मंडियों में बगैर मास्क लगाकर आने वालों के खिलाफ एपीएमसी प्रशासन के द्वारा दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है.

गौरतलब है कि वाशी स्थित एपीएमसी की मंडियों में नवी मुंबई के अलावा मुंबई, ठाणे, कल्याण, पनवेल व उरण से लोग थोक में माल खरीदने के लिए आते हैं. जिसमें से कुछ लोग बगैर मास्क लगाए ही आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एपीएमसी के द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करने की शुरुआत की गई है. इस कार्रवाई के तहत बगैर मास्क लगाए हुए लोगों के पास से 100 रुपए का दंड वसूला जा रहा है. इस काम में एपीएमसी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की मदद  ली जा रही है.