हुक्का पार्लर, अवैध होटलों के निर्माण कार्य पर कार्रवाई

Loading

ठाणे. ठाणे शहर में अवैध रूप से बने हुक्का पार्लर तथा होटल पर मनपा की तरफ से कार्रवाई की गयी. शहर के घोडबंदर रोड पर होटल में अवैध निर्माण किये जाने औऱ अवैध रूप से हुक्का पार्लर शुरू होने की शिकायत महापौर नरेश महस्के ने मनपा प्रशासन से की थी. जिसके बाद आयुक्त विपिन शर्मा ने उक्त निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया.

उपायुक्त अशोक बुरपुले के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त अनुराधा बाबर के नेतृत्व में घोडबंदर रोड के माजीवाड़ा मानपाड़ा प्रभाग समिति के अंतर्गत नागलाबंदर स्थित बने पिंक बाबा नामक होटल के अवैध शेड का निर्माण कार्य, पांच लकड़ी का मचान व बांबू तालपत्री शेड का निर्माण कार्य निष्कासित किया गया.

ओवला स्थित ब्लूरूफ का वेलवेट गार्डन नामक होटल का शेड का निर्माण कार्य और नाका होटल का शेड का निर्माण कार्य निष्कासित कर अवैध निर्माण तथा हुक्का पार्लर पर तोड़ू कार्रवाई की गई. अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले और माजीवाड़ा-मानपाड़ा की सहायक आयुक्त अनुराधा बाबर के नेतृत्व में मनपा के 20 मजदूर, 1 जेसीबी, 2 डंपर द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.