भिवंडी में बगैर मास्क वालों पर हुई कार्रवाई

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण प्रसार पर अंकुश हेतु भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन मिलजुल कर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. शासन द्वारा नागरिकों को महामारी से बचाव हेतु मुंह पर मास्क, 2 गज की दूरी रखे जाने हेतु बारंबार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण बचाव हेतु मुंह पर मास्क लगाया जाना शासन द्वारा नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बंधनकारक करार दिया गया है. भिवंडी मनपा व पुलिस विभाग मिलजुलकर शहर के प्रमुख मार्गों पर खड़े होकर आने-जाने वाले दुपहिया चालकों द्वारा मुंह पर मास्क न लगाए जाने पर आर्थिक दंड ठोंक रहे हैं.

भिवंडी पुलिस व मनपा की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम ने बगैर मास्क दुपहिया वाहन चलाने वाले 8 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया है. एक पुलिसकर्मी के अनुसार, कोरोना बचाव हेतु बाहर जाने के पूर्व मुंह पर मास्क लगाना शासन नें जरूरी करार दिया है. भिवंडी में पुलिस कार्यवाही के डर से लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकलना शुरू कर दिया है. भिवंडी शहर में 1 माह में करीब मुंह पर बगैर मास्क लगाए हुए सैकड़ों बाइक सवारों से आर्थिक दंड वसूला गया है.