आदित्य ठाकरे का दावा, आइकिया में स्थानीय लोगों को मिलेगा जॉब

Loading

नवीमुंबई. बीजेपी के विरोध प्रदर्शन और मांग के बीच शुक्रवार को तुर्भे में विदेशी होम फर्निशिंग कंपनी आइकिया  (Foreign Home Furnishing Company IKEA) का शुभारंभ हो गया। भाजपा (BJP) यहां स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग कर रही है।

इस बीच उद्धाटन की पूर्व संध्या पर राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Tourism Minister Aditya Thackeray) ने एमआईडीसी सीओ के साथ आइकिया (IKEA) का दौरा किया और कंपनी प्रबंधन से रोजगार, कारोबार और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। अपने दौरे को सुखद बताते हुए आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में लिखा कि यहां 500 स्थानीय लोगों को डायरेक्ट और 300 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जिसकी खुशी है।

आदित्य ठाकरे के इस औपचारिक विजिट और आइकिया में स्थानीय लोगों को नौकरी दिए जाने की वकालत से नवी मुंबई की राजनीति गरमा दी है। बीजेपी का कहना है कि मंत्री आइकिया की तारीफ कर रहे हैं जबकि कंपनी स्थानीय बेरोजगारों के साथ पक्षपात कर रही है। बता दें कि भाजपा पदाधिकारी बीते 15 दिनों से आइकिया के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे हैं।