onion
File Photo

  • थोक में बिकी 50 रुपए किलो
  • 200 टन प्याज का आयात

Loading

-राजीत यादव

नवी मुंबई. वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में मंगलवार को अफगानिस्तान से आयात की गई प्याज ने पहुंची.इस मंडी में थोक में कारोबार कर रहे एक व्यापारी ने अफगानिस्तान से 200 टन प्याज आयात किया है.जिसमें से 50 प्याज मंगलवार को इस मंडी में पहुंची.जिसे थोक में 50 रुपए किलो में बेचा गया.

गौरतलब है कि देशी प्याज के दाम में भारी उछाल आने के बाद कुछ व्यापारी ईरान व इजिप्ट से सस्ती प्याज का आयात करना शुरू किया है.जिसे वाशी स्थित एपीएमसी में अच्छा दाम मिलते देखकर अब कुछ व्यापारियों अफगानिस्तान से सस्ती प्याज का आयात करना शुरू किया है.जिसकी पहली खेप मंगलवार को वाशी स्थित मंडी में पहुंची. मंगलवार को थोक में ईरान व इजिप्ट की 1 नंबर की  प्याज को जहां 40 से 45 रुपए का दाम मिला. वहीं इन दोनों देशों से आई 2 नंबर की प्याज 20 रुपए किलो में बेची गई.

देशी प्याज पर विदेशी प्याज भारी

एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में 15 दिन पहले देशी प्याज ने लोगों को रुलाना शुरू किया था.लेकिन विदेशी प्याज की आवक शुरू होने के बाद से देशी प्याज की कीमत नरम पड़ने लगी है.यह भी कह सकते हैं कि अब देशी प्याज पर विदेशी प्याज हाबी हो रही है.जिसकी वजह से देशी प्याज के दाम में लगातार गिरावट होने का सिलसिला जारी है.जिसका फायदा अब आम आदमी को मिलने लगा है.

वीआईपी प्याज के दाम गिरावट जारी

वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में सबसे ज्यादा उछाल देशी वीआईपी प्याज की कीमत में आई थी.15 दिन पहले इसे थोक में 81 से 85 रुपए किलो में बेचा गया था, लेकिन मंगलवार को इसकी कीमत 60 से 65 रुपए किलो तक आ गई है.इसी तरह 1 नंबर की प्याज अब 55 से 59 रुपए,2 नबर 50 से 54 रुपए, 3 नंबर 45 से 49 रुपए, 4 नंबर 40 से 44 रुपए, 5 नंबर 35 से 39 रुपए और 6 नंबर की प्याज 20 से 34 रुपए किलो में बेची गई.जबकि 1 नंबर की नई प्याज को 40 से 50 रुपए व 2 नंबर की 10 से 30 रुपए किलो बिकी.वहीं एमपी से आई प्याज को 35 से 50 रुपए किलो का दाम मिला.