jail
Representative Picture

Loading

नवी मुंबई. उलवे के सेक्टर- 18 में एक दूध की डेयरी  के मालिक को धमकी देकर हवाई फायरिंग करने वाले को सागरी एनआरआई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने धमकाने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सागरी एनआरआई पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप यादव से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उलवे के सेक्टर- 18 में नक्षत्र बिल्डिंग के पास हुई. जहां पर उजाला डेयरी के मालिक रामप्रीत यादव को आशीष चौधरी नामक व्यक्ति ने धमकाते हुए हवाई फायर किया. जिसकी खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

बार बार मांगता था रुपए

उजाला डेरी के मालिक रामप्रीत यादव के अनुसार आशीष चौधरी उलवे न्यूज नामक यूट्यूब चैनल चलाता है. जो अक्सर उनकी डेरी पर आकर मुफ्त में खाया करता था. यादव के मुताबिक चौधरी बार-बार उनके पास से रुपए की मांग करता था. उसकी दादागिरी को देखकर उसे एक बार कुछ रुपए भी दिए थे. रुपए नहीं देने पर आशीष चौधरी अक्सर दुकान पर आकर कर्मचारियों को धमकी दिया करता था.