Symptoms of corona are there but report not confirming infection, must go for CT scan or x-ray : Expert
Representative Image

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना (Corona) पर होली (Holi) का असर दिखाई दे रहा है और इस त्योहार के चार दिन बाद सभी रिकार्ड (Record) टूट गए हैं। गुरुवार को 4350 कोरोना से संक्रमित नए मरीज (New Patients) मिले हैं। इसके साथ ही 18 मरीजों की मौत (Death) हुई है। इसी तरह जिले में अब तक तीन लाख 23 हजार 361 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। वहीं, छह हजार 510 मरीजों की मौत हुई है।

    जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ठाणे मनपा क्षेत्र में गुरुवार को भी कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 1445 नए मामले मिले हैं। साथ ही सबसे अधिक पांच लोगों की मौत भी यहीं हुई है। इस तरह ठाणे मनपा क्षेत्र में अब तक कोरोना से संक्रमितों की कुल 79 हजार 328 मरीज मिले हैं। साथ ही एक हजार 453 मरीजों की मौत हुई है। 

    केडीएमसी में मिले 898 नए मरीज 

    कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित हुए कुल 898 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही तीन मरीजों की मौत भी हुई है। कल्याण-डोंबिवली में कुल 80 हजार 71 कोरोना के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक हजार 259 मरीजों की मौत हुई है। 

    • नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित कुल 971 नए मामले मिले हैं। साथ ही यहां चार मरीजों की मौत हुई है। नवी मुंबई में कुल 66 हजार 480 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही एक हजार 179 मरीजों की मौत हो चुकी है।
    • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित कुल 218 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक मरीज की मौत हुई है। यहां अब तक कुल 14 हजार 74 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं, जबकि 379 लोगों की जाने गई हैं। 
    • भिवंडी मनपा क्षेत्र में गुरुवार को कुल 52 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। साथ ही तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। शहर में अब तक सात हजार 736 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। साथ ही 363 मरीजों की मौत हुई है। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित कुल 353 नए मरीज मिले हैं। साथ ही दो मरीजों की मौत हुई है। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार 987 पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित कुल 827 मरीजों की मौत हुई है। 
    • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित कुल 172 नए मामले मिले हैं। यहां कुल 11 हजार 28 मरीज मिले हैं, जबकि 319 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है। कुलगांव-बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में गुरूवार को कोरोना से संक्रमित कुल 177 नए मरीज मिले हैं। क्षेत्र में अब तक कुल 12 हजार 567 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही 123 मरीजों की मौत हुई है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को कुल 77 नए मरीज मिले हैं। यहां अब तक कुल 21 हजार 90 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं, जबकि 608 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।