भिवंडी में सभी दुकानें बंद, घर से बाहर नहीं निकले लोग

Loading

भिवंडी. भिवंडी मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना प्रसार को रोकने हेतु 15 दिनों के लिए भिवंडी शहर में किया गया पूरा कंटेनमेंट जोन पूर्णतया सफल होता दिखाई पड़ रहा है. भिवंडी में कंटेनमेंट जोन की शुरुआती दिन गुरुवार को समूचे शहर स्थित दुकानें एवं तमाम प्रतिष्ठान, ऑटो रिक्शा आदि बंद रहे और शासन के निर्देशों के चलते शहर के नागरिक भी घरों से कम ही बाहर निकलते दिखाई पड़े और जो निकले भी वह मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन पूर्णतया करते हुए दिखाई दिए.

 गौरतलब हो कि भिवंडी में वैश्विक महामारी कोरोना का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है. भिवंडी शहर में करीब 700 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं एवम 25 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना महामारी प्रसार को तेजी से बढ़ते देखकर चिंतित होकर मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने महासभा में पूरा भिवंडी कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव रखकर जनप्रतिनिधियों से सर्वसम्मति से पारित कराया और गुरुवार 18 जून  से 15 दिनों तक पूरा शहर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर नें भी परिपत्र जारी कर तमाम शहरवासियों से पूरा कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का पूर्णतया पालन किए जाने का आह्वान किया है अन्यथा निर्देशों के उल्लंघन पर कड़क कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है.

15 दिन हेतु भिवंडी शहर हुआ पूर्णतया शटडाउन

गुरुवार 18 मई से शुरू भिवंडी शहर पूरा कंटेनमेंट जोन में पूर्णतया शहर शट डाउन दिखाई पड़ा है. मनपा अधिकारी शहर में चारों ओर घूम- घूम कर पूरा भिवंडी शहर कंटेनमेंट जोन की सुनिश्चित में लगे देखे गए. मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने शहरवासियों से जीवन सुरक्षा हेतु पूरा कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का पूर्णतया पालन किए जाने का आह्वान किया है.

ऑटो रिक्शा, दुकानें सहित कारोबारी प्रतिष्ठान हुए 15 दिन हेतु बंद 

भिवंडी मनपा महासभा में पूरा भिवंडी कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव पास होने के बाद ही गुरुवार 18 मई से भिवंडी शहर पूरा कंटेनमेंट जोन हो गया है. भिवंडी शहर स्थित प्रमुख बाजार तीन बत्ती, मंडई, बाजारपेठ, धामनकर नाका, अंजुर फाटा, कामत घर, पद्मा नगर, मानसरोवर, बंजार पट्टी नाका, कल्याण रोड, शांति नगर, गायत्री नगर, शिवाजी चौक,दरगाह रोड, भंडारी कम्पाउंड आदि तमाम क्षेत्रों में सारी दुकाने एवं कारोबारी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रहे.

ऑटो चालक भी कंटेनमेंट जोन के निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए दिखाई पड़े जिससे करीब 15 हजार ऑटोरिक्शा खड़े दिखाई पड़े. आपदा महामारी काल में अति आवश्यक सेवाओं मेडिकल, दूध, किराना, सब्जी को छोड़कर समूचा भिवंडी कंटेनमेंट जोन सफल रहा है. 15 दिनों तक पूरा भिवंडी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिसके तहत मनपा प्रशासन द्वारा अति आवश्यक सेवाओं मेडिकल दूध फल सब्जी किराना आदि दुकानों को छूट दी गई है. मनपा प्रशासन द्वारा अति आवश्यक सेवा प्रदान कर रहे दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन, मुंह पर मास्क लगाए जाने का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं अन्यथा कड़क कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है.