मुकांबिका रोड और कुंडापुरा स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी

Loading

नवी मुंबई. कोंकण रूट पर कई ट्रेनों के ठहराव को पुर्ववत करने का निर्णय़ लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 06345 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस मानसून के दौरान मुकांबिका रोड बिन्दूर स्टेशन पर 03.20 बजे और कुंडापुरा में 03.52 मिनट पर रुकेगी वहीं नान मानसून सीजन में मुकांबिका रोड बिन्दूर में रात 01.50 बजे और कुंडापुरा में रात 02.24 बजे ठहरेगी. वहीं ट्रेन संख्या 06346 तिरुवनंतपूरम सेंट्रल-लोकमान्य तिलक स्पेशल एक्सप्रेस मुकांबिका रोड बिन्दूर में 01.46 बजे और कुंडापुरा में 01.17 बजे रुकेगी जबकि नान मानसून में मुकांबिका बिन्दूर में रात 01.38 बजे और कुंडापुरा में 01.12 बजे ठहरने वाली है.

इसके साथ ही ट्रेन संख्या 02617 एर्नाकुलम जं. से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली सुपर फास्ट स्पेशल कुंडापुरा  से 21.36 बजे रवाना होगी जबकि नान मानसून में 23.38 बजे ठहरेगी. वही ट्रेन संख्या 02618 हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम सूपर फास्ट स्पेशल मानसून में 00.36 बजे कुंडापुरा में ठहरेगी जबकि नान मानसून में 23.10 बजे रुकेगी. बता दें कि इन स्टेशनों पर कोविड 19 के कारण ठहराव रोक दिया गया था जिसे फिर बहाल किया जा रहा है. कोंकण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एल.के.वर्मा ने यात्रियों से इन सेवाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया है.