तोंडरे गांव को जलजमाव से बचाने बड़ा गटर बनाने की मंजूरी

  • नगरसेविका उज्जवला विजय पाटिल की मांग पर मिली स्वीकृति

Loading

नवी मुंबई. पनवेल के तोंडरे गांव अब बारिश के पानी में नहीं डूबेगा. महानगर पालिका ने तोंडरे गांव में भारी जलजमाव को रोकने के लिए बड़ा गटर बनाने और अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है. पनवेल मनपा की स्थाई समिति में तोंड़रे गांव के लिए मानसून की मुसीबतों से निजात दिलाने गटर बनाने को मंजूरी प्रदान की गयी.

शेकाप नगरसेविका उज्जवला विजय पाटिल की मांग पर मनपा ने उक्त गांव में विकास कार्यों को पूरा करने की स्वीकृति दी है. बता दें कि तोंडरे गांव चारो ओर से खेती से घिरा हुआ है. भारी बारिश के दौरान यहां खेतों के साथ ही पूरे गांव में पानी भर जाता है जिससे भारी नुकसान होता है. अनेक घरों में पानी घुसने से भी बाढ़ की स्थिति निर्माण हो जाती है.