आरोपी को पकड़ने गई टीम पर हमला, पुलिस अधिकारी चोटिल

Loading

भिवंडी. शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ईरानी बस्ती में एक आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले की जांच करने आई पुलिस पर बस्ती वालों ने हमला कर दिया। बस्ती की महिलाओं ने आक्रोशित होकर यहां आई पुलिस टीम पर पत्थर तथा डंडे लेकर धावा बोल दिया, जिसमें वसई पुलिस के सहायक अधिकारी देवरे आंशिक रूप से घायल हो गये हैं। 

शांतिनगर स्थित पिराणी पाडा ईरानी बस्ती में रहने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ वसई स्थित नवघर पुलिस स्टेशन में 420, 170,  34 के तहत एक आपराधिक माममा दर्ज है, इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद कमर अली जाफरी और यदुल्ला कमर अली जाफरी को पकड़ने वसई पुलिस पिरानी पाड़ा पहुंची थी.  आरोपियों के परिजनों व बस्ती की कुछ महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया। इस हमले में वसई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक देवरे घायल हो गये हैं।

पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा इरानियों की बस्ती में फंसे पुलिस टीम को सुरक्षित बाहर निकाला व कड़ी मेहनत के उपरांत दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। वसई पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस सिपाही युनुस सलीम गिरगांवकर की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने पु

लिस टीम पर हमला करने वाले जमाल सर्फराज जाफरी, मोहम्मद सज्जाद जाफरी, सादक कमर अली जाफरी, कुपक कमर अली जाफरी, शमा कमर अली जाफरी सहित 3 महिलाओं के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जांच शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल कर रहे हैं।