hotels bar
Representational Pic

  • अन्य बाजार की दुकानें रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में भी अब बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और बार और होटल रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.  सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने आयुक्त से मांग की थी और शिवसेना पदाधिकारी, नगरसेवकों एवं व्यापारियों के  एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी से मिलकर बाजार औऱ बार रेस्टोरेन्ट खोलने की समय सीमा बढ़ाने के मांग की. इसके बाद आयुक्त एक आदेश जारी कर कडोमपा क्षेत्र में बाजार की दुकान सुबह 9 बजे रात 9 बजे तक और बार और होटल रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खोले जाने की अनुमति दे दी. कंटेन्मेंट जोन में पूर्व की तरह ही पाबंदी रहेगी, 

KDMC आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी द्वारा दिए गए आदेश में कंटेन्मेंट जोन में कोई ढील नहीं दी है वहां पूर्व की तरह ही पाबंदी रहेंगी और नियमों पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. साथ ही जो भी नियम एवं दिशानिर्देश दिए गए हैं उनका पालन पूरे मनपा क्षेत्र में सभी नागरिकों को पालन करने की हिदायत देते हुए मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई पूर्व की तरह जारी रहेगी. बार और होटल रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत की उपस्थित की शर्त पर ही शुरू रखने की अनुमति है. 

मनपा आयुक्त सूर्यवंशी द्वारा दिये आदेश में अभी भी अंतिम दाह संस्कार में 20 लोग और शादी समारोह  में 50  को ही शामिल होने की अनुमति दी है. खुले मैदान में मनोरंजन की अनुमति दी गई, बाजार, साप्ताहिक बाजार को भी गर्दी नहीं करने की शर्त पर अनुमति दी गई,