भिवंडी बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर अंजूरफाटा मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक आग लग गई. बैंक में आग लगने की सूचना राहगीरों व स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस, फायर विभाग को दिए जाने के उपरांत तत्काल मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों की टीम ने कड़ी मेहनत से आग बुझाने में सफलता हासिल की. बैंक बंद होने से  जनहानि टल गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, अंजूरफाटा धामनकर नाका के मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है. घटना के अनुसार रविवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे बैंक के अगले भाग में रखे प्रिंटर से अचानक आग लग गई. बंद बैंक के शटर के अंदर से धुआं निकलता देख कर मार्ग से गुजर रहे राहगीर व क्षेत्रवासी सन्न रह गए और तत्काल  फायर स्टेशन को सूचित किया. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने शटर का ताला तोड़ कर आग को बुझाया और आग आगे बढ़ने से रोक दिया. फायर कर्मियों की मेहनत से स्ट्रांग रूम एवं अन्य जरूरी कागजात बच गए हैं. आग बुझने के उपरांत लोगों ने राहत की सांस ली.