Vaccination
File Photo

    Loading

    भिवंडी. पावरलूम नगरी भिवंडी (Bhiwandi) में सरकार से वैक्सीन (Vaccine) कम मात्रा में मिलने की वजह से लोगों का वैक्सीनेशन  (vaccination) बेहद कम होने का मामला सामने आया है। भिवंडी में करीब 10 लाख की आबादी में से अभी तक सिर्फ 54 हजार लोगों को ही टीकाकरण का लाभ प्राप्त हुआ है। टीकाकरण प्रक्रिया धीमी होने से शहरवासियों में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है।

    भिवंडी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2670 स्वास्थ्य कर्मियों में से 2598 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 1800 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। 4275 फ्रंटलाइन वर्कर में से 4382 लोगों को पहला डोज और 2436 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु के 17709 लोगों को पहला डोज और 1500 लोगों को दूसरा डोज मिला है। 8378 सीनियर सिटीजन को पहला डोज व 1500 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। इसी प्रकार 18 वर्ष आयु 44 वर्ष आयु के 6900 लोगों को पहला डोज व सिर्फ 325 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।

    केवल 5 सेंटरों पर लग रहा टीका

    सूत्रों की मानें तो ठाणे जिले में सबसे कम टीकाकरण भिवंडी में होना बताया जा रहा है। भिवंडी मनपा द्वारा शुरुआत में 10 सेंटरों पर वैक्सीन टीकाकरण अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन कम मात्रा में मिलने से अब 5 सेंटरों पर ही टीकाकरण को अंजाम दिया जा रहा है। जागरूक शहरवासियों द्वारा सरकार से स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर टीकाकरण सेंटरों को बढ़ाए जाने की मांग की है।