Bhiwandi Manpa annual budget presented in the General Assembly

    Loading

    भिवंडी. भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) कमिश्नर डॉ. पंकज आशिया (Commissioner Dr। Pankaj Asiya) द्वारा 2021-22 के लिए 812 करोड़ 63 लाख 21 हजार रुपए का सालाना आर्थिक बजट (Budget) की मूल प्रति मनपा महापौर प्रतिभा पाटिल (Mayor Pratibha Patil) को सौंपी। सालाना आर्थिक बजट में शहर के कई विकास कार्यों का भरोसा दिया गया है साथ ही शहरवासियों को राहत प्रदान करते हुए कोई टैक्स वृद्धि नहीं की गई है। उक्त मौके पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, शिवसेना गटनेते संजय म्हात्रे, नगरसेवक मदन नाईक, उपायुक्त दीपक झींजाड, उपायुक्त नूतन खाडे, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, मुख्य लेखाधिकारी किरण तायडे, मुख्य लेखा परीक्षक श्रीकांत अनारसे, बांधकाम लेखा परिक्षक काशीनाथ तायडे, नगरसचिव अनिल प्रधान, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन महासभा के दौरान उपस्थित थे। 

    गौरतलब है कि मनपा कमिश्नर डॉ. पंकज आशिया द्वारा ऑनलाइन महासभा में 2021-22 का सालाना आर्थिक बजट महापौर प्रतिभा पाटील को सौंपा गया। मनपा कमिश्नर डॉ. आसिया द्वारा महापौर को सौपे गए बजट में  पानी पुरवठा और मलनिस्सारण, दुर्बल घटक, अग्निशमन, आपत्ति व्यवस्थापन, महिला व बालकल्याण, दिव्यांग कल्याण समिती,वृक्षसंवर्धन, शिक्षण विभाग, परिवहन विभाग जैसे 9 भाग का निर्माण कर विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सालाना आर्थिक बजट में शहर में मार्केट निर्माण सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल आनंद घन वन प्रकल्प व शासन की मंजुरी मिलने पर मनपा कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग लागू किया जाना, सीमेंट काँक्रीट रोड निर्माण, जीआयएस मैपिंग, प्रसूतिगृह, शाला इमारत निर्माण सहित मनपा टैक्स उत्पन्न वृद्धि का प्रस्ताव शामिल है।

    शहर के नागरिकों पर कोई अतिरिक्त कर नहीं

    मनपा आयुक्त डॉक्टर आसिया द्वारा पेश किए गए वार्षिक बजट में दुर्बल घटक, दिव्यांग कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल की वजह से शहर के नागरिकों पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है। मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने बजट संदर्भ में बताया कि आर्थिक बजट में किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं की गई है। वार्षिक आर्थिक बजट महासभा में पेश किया है। महासभा में चर्चा के उपरांत बजट अमल में आएगा।