भिवंडी मनपा का स्वच्छता अभियान

Loading

भिवंडी. ‘स्वच्छ भारत अभियान -2021’(‘Swachh Bharat Abhiyan -2021’) के अंतर्गत भिवंडी मनपा (Bhiwandi Manpa) प्रभाग समिति क्रमांक 1 और 5 द्वारा संयुक्त रूप से भिवंडी मनपा कमिश्नर पंकज आशिया (Manpa commissioner Pankaj Asiya) की प्रमुख मौजूदगी में जकात नाका मनपा मुख्यालय गेट से बंजार पट्टी नाका तक सड़क के दोनों किनारों पर साफ-सफाई कार्य सहित अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य मनपा अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अंजाम दिया गया. 

उक्त मौके पर मनपा कमिश्नर पंकज आशिया, शहर अभियंता एलपी गायकवाड, आरोग्य प्रभारी उपायुक्त मारुति गायकवाड, उप अभियंता संदीप सोमाणी, सचिन नाईक, स्वच्छता अधिकारी दिलीप गुलवी, ईश्वर आड़ेप, सुनील भोईर, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, सहायक आयुक्त दिलीप खाने, कार्यालय अधीक्षक सोमनाथ भोईर,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, उद्यान विभाग प्रमुख निलेश संखे, आरोग्य निरीक्षक अशोक संखे, जयवंत सोनावणे, एम.पी.विषे, हरेश भंडारी, एफएफ. गोम्स सहित मनपा अधिकारी,स्वच्छता कर्मी भारी संख्या में उपस्थित थे. 

तमाम अधिकारियों की टीम ने लगाई झाड़ू

गौरतलब है कि ‘स्वच्छ भारत अभियान-2021’ के अंतर्गत मनपा कमिश्नर पंकज आसिया के आदेशानुसार, भिवंडी मनपा क्षेत्र परिसर के अंतर्गत शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर मार्गों के दोनों किनारों की साफई,गटर सफाई, प्लास्टिक निर्मूलन एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय स्वच्छता सहित मार्ग किनारे निर्मित अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य जोरों से शुरू है. मनपा कमिश्नर पंकज आशिया की प्रमुख मौजूदगी में मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 और 5 के स्वच्छता अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम दलबल सहित मनपा मुख्यालय गेट से बंजार पट्टी नाका,ताज साइजिंग क्षेत्र तक हाथों में झाड़ू लिए सफाई कार्य को अंजाम देते हुए मिट्टी, खड़ी और कचरे को उठाकर डंपर में डालकर डंपिंग ग्राउंड में फेंका गया. मनपा कमिश्नर पंकज आशिया, शहर अभियंता एलपी गायकवाड़, प्रभारी आरोग्य उपायुक्त मारुती गायकवाड़, उप अभियंता संदीप सोमाणी, सचिन नाईक, स्वच्छता अधिकारी दिलीप गुलवी, ईश्वर आड़ेप,नीलेश संखे,मिलिंद पलसुले सहित तमाम शीर्ष अधिकारी हाथों में झाड़ू लिए मार्ग पर सफाई करते और कचरा उठाते दिखाई पड़े.

सफाई कार्यों में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं : कमिश्नर 

मनपा कमिश्नर पंकज आशिया ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत चलाए जा रहे शहर स्वच्छता कार्यों को बेहतर तरीके से किए जाने के निर्देश मनपा कर्मियों को दिए हैं एवं शहर को स्वच्छ- सुंदर रखे जाने के लिए स्वच्छता कार्यों में सहभागिता निभाए जानें का आह्वान शहरवासियों से किया है. स्वच्छता कार्यों में लापरवाही किए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी कमिश्नर आशिया ने दिया है.