भिवंडी मनपा प्रभाग समिति सभापति चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

Loading

भिवंडी. भिवंडी मनपा प्रभाग समिति सभापति का चुनाव रायगढ़ जिलाधिकारी निधि चौधरी की देखरेख में संपन्न हुआ. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार मनपा मुख्यालय स्थित सभागृह में ज़ूम प्रक्रिया से संपन्न हुए सभापति चुनाव में मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 5 तक सभी प्रभाग सभापति निर्विरोध चयनित हुए हैं. उक्त मौके पर पीठासीन अधिकारी व रायगढ़ जिलाधिकारी निधि चौधरी, भिवंडी मनपा आयुक्त डॉक्टर पंकज आशिया, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, मनपा उपायुक्त दीपक सावंत, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि उपस्थित थे. 

भिवंडी मनपा प्रभाग समिति सभापति के चुनाव में पीठासीन अधिकारी निधि चौधरी की अध्यक्षता में हुए. मनपा प्रभाग समिति सभापति चुनाव में मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 में कसाब अशरफ खान (कांग्रेस), प्रभाग समिति क्रमांक 2 में रजिया नासिर खान (कांग्रेस), प्रभाग समिति क्रमांक 3 में नंदिनी महेंद्र गायकवाड़ (भाजपा), प्रभाग समिति क्रमांक 4 में नाजिमा मो. हदीस अंसारी (कांग्रेस) व प्रभाग समिति क्रमांक 5 में फराज फजल बहाउद्दीन (कांग्रेस) को निर्विरोध प्रभाग समिति का सभापति घोषित किया गया है. चुनाव परिणाम की घोषणा के उपरांत पीठासीन अधिकारी निधि चौधरी एवम मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने निर्वाचित तमाम सभापतियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया.

भिवंडी मनपा सभापति चुनाव में नारी शक्ति का परचम

मनपा प्रभाग समिति सभापति के अहम चुनाव में 4 महिलाओं ने सभापति पद पर काबिज होने में सफलता हासिल की है. भिवंडी मनपा में प्रभाग समिति चुनाव में 4 महिला सभापति चुने जाने पर शहर की महिलाओं ने अपार हर्ष प्रकट किया है. भिवंडी में नारी शक्ति का सर्वोत्तम उदाहरण भिवंडी मनपा में परिलक्षित हो रहा है.

विदित हो कि 90 नगरसेवकों वाली भिवंडी मनपा में कांग्रेस के सर्वाधिक 47 नगरसेवक हैं और भाजपा के 20 नगरसेवक हैं. नगरसेवकों के संख्या बल के कारण 4 मनपा प्रभाग समितियों में सदैव सभापति कांग्रेस का ही निर्वाचित होता रहा है व मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 में भाजपा नगरसेवकों का पलड़ा भारी होने से सभापति भाजपा का निर्वाचित होता है.