pankaj ashiya

    Loading

    भिवंडी. कोरोना (Corona) से निपटने के लिए भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) पूर्णतया सक्षम है। कोरोना मरीजों (Corona Patients) की उपचार सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाया गया है। शहर स्थित तमाम निजी अस्पताल (private Hospital) एवं मनपा अस्पताल में आन डिमांड बेड उपलब्ध (On Demand Bed Available) हैं। रेमडेसीवर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की शत-प्रतिशत उपलब्धता के लिए मनपा प्रशासन प्रयासरत है। उक्त उद्गार मनपा कमिश्नर डॉ. पंकज आसिया ने व्यक्त करते हुए शहरवासियों से शासन के निर्देशों का पालन कर महामारी की जंग को जीतने में मनपा प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया है।

    ग़ौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से समूचा देश जूझ रहा है। प्रदेश में निरन्तर कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है। मुंबई, ठाणे, कल्याण सहित तमाम उपनगरों में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। पावरलूम नगरी भिवंडी में भी मामलों की वृद्धि से लोगों में चिंता फैली है। सुखद है कि केंद्रीय टीम भिवंडी मनपा का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर कोरोना नियंत्रण के बेहतरीन उपायों के लिए मनपा प्रशासन की पीठ थपथपा चुकी है। भिवंडी मनपा कमिश्नर ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि नागरिक कदापि घबड़ाएं नहीं। मनपा प्रशासन तमाम उपाय योजनाएं लागू कर कोरोना नियंत्रण की कोशिशों में जुटा हुआ है। मनपा अंतर्गत क्षेत्रों में कई निजी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल का दर्जा दिया गया है। निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भर्ती आसानी से हो रही है।

    भिवंडी में बाहरी क्षेत्रों से आ रहे मरीज

    कमिश्नर का कहना है कि भिवंडी मनपा द्वारा संचालित कोरोना सेंटर खुदाबख्श हाल एवं वराला देवी माता सांस्कृतिक भवन में उपचार शुरू है। भिवंडी शहर में मिले 840 एक्टिव कोरोना मरीजों में से 710 मरीज होम क्वारन्टीन होकर लगभग ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 80 मरीज भिवंडी स्थित अस्पतालों व 30 मरीज मुंबई आदि में उपचाररत हैं। भिवंडी में कोरोना बीमारी से मृत्यदर नगण्य है। भिवंडी स्थित कोरोना अस्पतालों में 60% से अधिक मरीज ग्रामीण इलाकों से आकर इलाज सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। भिवंडी में अभी भी 40% बेड खाली पड़े हैं। जरूरी होने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    150 बेड खाली हैं

    भिवंडी मनपा द्वारा 850 सौ बेड विगत वर्ष बनाए गए थे। मनपा द्वारा संचालित खुदाबख्श हाल व वराल देवी माता भवन में  260 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है जिसमें करीब 150 बेड खाली हैं। भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा 45 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। अधिसंख्य कोरोना मरीजों की हालत ठीक होने की वजह से होम क्वारंटाइन किया गया है। मनपा कमिश्नर ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एमएमआर क्षेत्र में सबसे कम कोरोना पॉजिटिव केस पावरलूम नगरी भिवंडी में हैं। कोरोना मरीजों का पॉजिटिव रेट तेजी से घट रहा है। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन करीब 1000 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू -डोर जाकर जांच सहित जरूरी दिशा-निर्देश एवं उपचार किया जा रहा है। कंटोनमेंट जोन की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।