Bhiwandi Manpa

    Loading

    भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के नियंत्रण को लेकर भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) तमाम सार्थक उपाय योजना और आवश्यक कदम उठा रही है। मनपा कमिश्नर डॉ. पंकज आशिया (Commissioner Dr. Pankaj Asiya) के आदेश पर कोरोना मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस (Free Ambulance) और उपचार के लिए आने वाली असुविधा के मद्देनजर मनपा कर्मियों से तत्काल संपर्क किए जाने को कहा गया है। मनपा प्रशासन द्वारा मुफ्त एंबुलेंस सुविधा और उपचार में मदद के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति सहित संपर्क नम्बर,टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। मनपा प्रशासन के उक्त कदम से शहरवासियों में खुशी फैली है। 

    गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से भिवंडी मनपा कमिश्नर डॉ. पंकज आशिया और मनपा प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर के. आर. खरात की टीम द्वारा जनहित में कई सार्थक कदम उठाए गए हैं। मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों की उपचार सुविधा के लिए फ्री एंबुलेंस सुविधा सहित कोरोना अस्पतालों में उपचार में मदद के लिए मनपा कर्मियों की टीम बनाकर दूरध्वनि नम्बर और टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। मनपा द्वारा फ्री एंबुलेंस सुविधा के लिए 02522-250049 और टोल फ्री नम्बर 18002331102 जारी किया गया है।

    कोरोना अस्पतालों में आसानी से एडमिशन के लिए निम्नवत नम्बरों पर सम्पर्क करें।

    • मनपा प्रभाग क्रमांक- 1-विराज भोईर (मो. 9579740294, 02523-250524) 
    • मनपा प्रभाग क्रमांक-2-श्रीराम गगे (मो. 9860292112, 02522-250524)
    • मनपा प्रभाग क्रमांक 3- किरण भोईर  (मो. 9673584768 व 02522-250025)
    • मनपा प्रभाग क्रमांक 4- नारायण सापते (मो.8149674410 व 02522-223331)
    • मनपा क्रमांक- 5-दशरथ निकम (मो.8329506633 व 02522-250037) आदि दूरध्वनि नम्बरों पर 24 घंटे संपर्क कर मेडिकल हेल्प प्राप्त कर सकते हैं। 

    लापरवाह अधिकारी होंगे दंडित

    मनपा कमिश्नर डॉ. पंकज आशिया ने कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए प्रदान की गई मुफ्त एंबुलेंस सुविधा और कोरोना मरीजों के उपचार की बेड उपलब्धता में लापरवाही करने वाले मनपा कर्मियों को चेतावनी दी है कि कोरोना मरीजों की फौरन मदद करें। जरूरत होने पर मनपा प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों से संपर्क करें। मरीजों की मदद में लापरवाही बरतने वाले मनपा कर्मियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि मनपा प्रशासन द्वारा मरीजों की उपचार सुविधा के लिए शहर के कई निजी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल का दर्जा दिया गया है। मनपा प्रशासन ने कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों से मनपा द्वारा घोषित कोरोना अस्पतालों में ही उपचार कराए जाने की अपील की है, ताकि शासन की गाइडलांइन से ही उपचार का बिल भुगतान कर परेशानी से बच सकें।