भिवंडी एसटी स्टैंड बना तालाब

Loading

अधिकारियों की लापरवाही से यात्री परेशान

भिवंडी. पावरलूम नगरी भिवंडी से मुंबई, नासिक, मालेगांव, धुलिया, अहमद नगर, पुणे आदि दूरदराज के शहरों में जाने के लिए यह एकमात्र एसटी बस स्टैंड है, जो बारिश होने से तालाब में परिवर्तित हो गया है. बस स्टैंड में आने वाले हजारों यात्रियों को पानी से गुजर कर बसों में चढ़ना मजबूरी बन गई है. एसटी महामंडल के अधिकारियों सहित मनपा अधिकारियों की लापरवाही से यात्री परेशान हैं. जागरूक यात्रियों ने एसटी महामंडल के शीर्ष अधिकारियों से एसटी डिपो परिसर में जमा हुए बरसाती के पानी को निकाले जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की अपील की है. 

गौरतलब है कि हर साल  बारिश के दिनों में भिवंडी का एसटी स्टैंड परिसर तालाब जैसा बन जाता है. जागरूक यात्रियों की बारंबार शिकायत के बाद भी एसटी महामंडल व्यवस्थापन एवं मनपा अधिकारी जलजमाव समस्या का  निस्तारण नहीं कर रहे हैं. बरसाती पानी में चलकर बसों में चढ़ने वाले यात्रियों की मानें तो एसटी स्टैंड में जमा गंदे पानी की वजह से संक्रामक बीमारियों का डर झेलना पड़ता है. ग़ौरतलब है कि मनपा प्रशासन मुख्यालय के नजदीक ही यह एसटी बस स्टैंड है. जागरूक यात्रियों ने एसटी महामंडल सहित मनपा प्रशासन से बस परिसर में जमा हुए पानी को निकाले जाने हेतु तत्परता से कदम उठाए जाने की मांग की है.